German President X Account Hacked| Photo Credit: NDTV
German President X Account Hacked: आजकल हैकर्स इतने तेज हो गए हैं की आम आदमी तो छोडिए बड़े बड़े नेता मंत्री से लेकर उद्योगपति तक के अकाउंट हैंक कर लिए जा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर के ऑफिशियल एक्स अकाउंट को कथित तौर पर हैक कर लिया गया और इसे बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के हैंडल जैसा बना दिया गया है। हालांकि, इस घटना के बारे में जर्मन सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान अबी तक सामने नहीं आया है।
प्रोफाइल में लगाई एडोल्फ हिटलर की तस्वीर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले हैकर्स ने अकाउंट को नाजी पार्टी के प्रमुख एडोल्फ हिटलर के वेरिफाइड अकाउंट जैसा बनाया फिर उसे बिहार सरकार की प्रोफाइल में बदल दिया। इस कथित हैकिंग अकाउंट को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया और इसका यूजर नेम बदलकर @adolf_gov कर दिया गया था। हैकर्स ने सबसे पहले अकाउंट का नाम बदलकर “Make Germany Great Again” (जर्मनी को फिर से महान बनाओ) लिखा, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान से प्रेरित प्रतीत हो रहा था। इस बायो में लिखा था: “Make Germany Great Again. Decentralisation is what will help me to implement my plans (जर्मनी को फिर से ग्रेट बनाओ, decentralization ही वह चीज है जो मुझे अपनी योजनाओं को लागू करने में मदद करेगी)” जिसमें 57 हजार फॉलोअर्स थे।
प्रोफाइल बदलकर बिहार जल संसाधन बोर्ड की लगाई तस्वीर
हिटलर के बाद इस अकाउंट को बिहार सरकार के जल संसाधन बोर्ड जैसा बना दिया गया जिस पर लिखा था…” Water resources departmet govermet of bihar।” X अकाउंट ने यह जानकारी दी कि यह अकाउंट जर्मन राष्ट्रपति का था और इसे हैक कर लिया गया था। वहीं हैक होने से पहले का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया गया जिसमें पहले का @FrankWalterGER यूज़रनेम और एक अलग कैप्शन था।
यूजर्स ले रहे मजे
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुआ यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा की एक बिहारी पूरे जर्मनी पे भारी। एक और यूजर ने लिखा…ई बिहार है भैया, कुछ भी कर सकता है। वहीं, एक ने लिखा की डर का माहौल है, बच के रहना होगा।