जर्मनी ने गाजा में इस्तेमाल हो सकने वाले सैन्य साजो-सामान के निर्यात को निलंबित किया
जर्मनी ने गाजा में इस्तेमाल हो सकने वाले सैन्य साजो-सामान के निर्यात को निलंबित किया
बर्लिन, आठ अगस्त (एपी) जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश गाजा में इस्तेमाल किये जा सकने वाले किसी भी सैन्य साजो-सामान के निर्यात को ‘‘अगली सूचना तक’’ अधिकृत नहीं करेगा।
जर्मनी दशकों से इजराइल का समर्थक रहा है।
एक बयान में, मर्ज ने कहा कि इजराइल को ‘‘हमास के आतंक से अपनी रक्षा करने का अधिकार है।’’ उन्होंने कहा कि इजराइली बंधकों की रिहाई और 22 महीने से जारी संघर्ष में युद्धविराम के लिए ‘‘उद्देश्यपूर्ण’’ वार्ता ‘‘हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’
उन्होंने कहा कि गाजा के भविष्य में हमास की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए।
जर्मन चांसलर ने कहा, ‘‘इजराइली सेना द्वारा गाजा पट्टी में की गई और भी कठोर सैन्य कार्रवाई, जिसे कल रात इजराइली मंत्रिमंडल ने मंज़ूरी दे दी, जर्मन सरकार के लिए यह समझना मुश्किल बना रही है कि ये लक्ष्य कैसे हासिल किए जाएंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इन परिस्थितियों में, जर्मन सरकार अगली सूचना तक गाजा पट्टी में इस्तेमाल किये जा सकने वाले किसी भी सैन्य साजो-सामान के निर्यात को मंजूरी नहीं देगी।’’
एपी सुभाष रंजन
रंजन

Facebook



