Break-Up News: एक दशक का रिश्ता तोड़ पार्टनर से अलग हुई इटैलियन PM जॉर्जिया मेलोनी.. ‘कमेंट ऑन सेक्स’ से जुड़ा है पूरा मामला

Giorgia Meloni Break-Up News एक दशक का रिश्ता तोड़ पार्टनर से अलग हुई इटैलियन PM जॉर्जिया मेलोनी.. 'कमेंट ऑन सेक्स' से जुड़ा है पूरा मामला

Break-Up News: एक दशक का रिश्ता तोड़ पार्टनर से अलग हुई इटैलियन PM जॉर्जिया मेलोनी.. ‘कमेंट ऑन सेक्स’ से जुड़ा है पूरा मामला

Giorgia Meloni Break-Up News

Modified Date: October 20, 2023 / 05:40 pm IST
Published Date: October 20, 2023 5:34 pm IST

रोम: दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला राजनेताओं में जिनका नाम शुमार है, जो अपनी खूबसूरती और अपने बोल्ड फैसलों के लिए जिओ पॉलिटिक्स में एक अलग पहचान बना चुकी है, आज वह अपनी निजी वजहों को लेकर दुनिया भर के मिडिया में सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल हम बात कर रहे है इटली के दक्षिणपंथी विचारधारा की अगुवा नेता और मौजूद प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की। जॉर्जिया अक्सर विदेश यात्राओं के दौरान विदेशी मीडिया के बीच आकर्षण का केंद्र होती है। उनका हर एक तरीका विश्व राजनीती के लिए सुर्ख़ियों में छा जाती है। पिछले दिनों मेलोनी जी20 की बैठक में हिंसा लेने भारत भी पहुंची थी। तब भी भारतीय मिडिया ने उन्हें अपने ख़बरों में खूब जगह दी थी। लेकिन इस बार वह अपने वैवाहिक रिश्तों के टूटने और अपने पति से अलग होने को लेकर चर्चा में बनी हुई है।

हुआ ब्रेकअप

दरअसल इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी अपने पार्टनर एंड्रिया गिआम्ब्रूनो से अलग हो गई हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने ब्रेकअप का ऐलान किया है। पत्रकार एंड्रिया गिआम्ब्रुनो ने हाल ही में टीवी पर सेक्सिस्ट कमेंट किए थे। इस पर उनकी काफी आलोचना हुई थी। जॉर्जिया ने ब्रेकअप के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा, एंड्रिया गिआम्ब्रूनो के साथ मेरा रिश्ता करीब 10 साल तक चला।

Vidisha News: दो पक्षों के आपसी विवाद ने ली नाबालिग की जान, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर, इन धाराओं के तहत मामला किया दर्ज

 ⁠

अब ये रिश्ता खत्म हो गया है। बीते कुछ समय से कुछ समय से हमारे रास्ते अलग-अलग हो चुके हैं। अब इसे स्वीकार करने का समय आ गया है कि हम साथ नहीं रह सकते हैं। एंड्रिया गिआम्ब्रूनो और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात 2015 में एक टीवी कार्यक्रम के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की करीबी बढ़ी और लिव इन में रहने लगे। दोनो की एक बेटी, जिनेवरा है, जिसका जन्म 2016 में हुआ था। जॉर्जिया और एंड्रिया की बेटी 6 साल की है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02DGCPEv1QfMNH3MywdwGM4iGTkNW6doD2is5Ls2dqRQPG1kTSbsZqLCN9DqosVnJYl&id=100044506566624&mibextid=Nif5oz

बता दे कि जियाम्ब्रुनो मीडियासेट की ओर से टेलीकॉस्ट होने वाले न्यूज प्रोग्राम के एंकर हैं। यह पूर्व प्रधानमंत्री और मेलोनी के सहयोगी सिल्वियो बर्लुस्कोनी के मालिकाना हक वाले एमएफई मीडिया समूह का हिस्सा भी है। हुआ कुछ यूं कि मीडियासेट शो ने जियाम्ब्रुनो के कार्यक्रम के ऑफ-एयर हिस्से टीवी और इंटरनेट पर दिखाएं थे। इस कार्यक्रम में वह अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए देखें गए थे। इस पूरे कार्यक्रम को लेकर काफी आलोचना हुई, जिसके बाद जॉर्जिया ने जियाम्ब्रुनो को लेकर चौंकाने वाला फैसला ले लिया।

अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown