स्कूल में फटी जींस पहनकर पहुंची छात्रा, टीचर ने उठाया ये कदम, सबके सामने कर दी शर्मनाक हरकत
Teacher did shameful act with Girl student : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिक का इस स्कूल में फटी जींस पहनकर पहुंची छात्रा के साथ टीचर
Teacher did shameful act
लखनऊ : Teacher did shameful act with Girl student : लड़कियों के पहनावे को लेकर देश में कई दशकों से बहस चली आ रही है। भारत हो या विदेश सभी जगह पुरुष प्रधान मानसिकता इतनी हावी है कि समाज में हर गलती के लिए बस लड़कियों को ही दोषी मान लिया जाता है। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। आधुनिक और विकसित कहे जाने वाले अमेरिका में सामने आया। जहां एक टीचर ने अपनी स्टूडेंट के साथ जो बरताव किया उसकी जमकर आलोचना हो रही है।
यह भी पढ़ें : Valentine’s Week में OYO होटल के कर्मचारियों के साथ हुई शर्मनाक हरकत, देर रात मचा बवाल
घटना के बाद भड़कें पैरेंट्स
Teacher did shameful act with Girl student : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिक का इस स्कूल में फटी जींस पहनकर पहुंची छात्रा के साथ टीचर ने ऐसी शर्मनाक हरकत की कि पैरेंट्स ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ भड़क उठे। छात्रा की जींस के फटे हिस्सों पर टीचर ने टेप लगा दिया। इस घटना के फोटो और वीडियो देखते ही लोगों ने इसे शर्मनाक हरकत करार दिया है।
टीचर ने की शर्मनाक हरकत
Teacher did shameful act with Girl student : इस स्कूल टीचर की इस शर्मनाक हरकत को लेकर कहा जा रहा है कि कि पीड़िता जब फटी जीन्स पहनकर स्कूल गयी तो उसे देखते ही टीचर ने उसे बुरा भला कहना शुरू कर दिया। स्टूडेंट के जीन्स पहनने से गुस्साए टीचर ने फौरन क्लास में उसके कथित अपराध की सजा भी मुकर्रर कर दी। लड़की की फटी जीन्स में जहां-जहां उसकी स्किन दिख रही थी, टीचर ने उन सभी जगहों पर अपने हाथ से लाल रंग का टेप लगा दिया और उसकी बॉडी को छूते हुए फटे हिस्से को कवर करने की कोशिश की।
छात्रा को टीचर की हरकत बेहद शर्मनाक लगी। जींस पर टेप लगाने के बाद टीचर ने छात्रा को क्लास से बाहर निकाल दिया। उसी दौरान उसने टीचर की हरकत की तस्वीरें क्लिक और उनके दुर्व्यवहार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद नेटिजंस ने टीचर की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Facebook



