बॉयफ्रेंड से सेक्स करने के दौरान युवती की मौत, 24 बोतल बियर पीकर संबंध बना रहा था युवक
बॉयफ्रेंड से सेक्स करने के दौरान युवती की मौत! girlfriend dies while sex with boyfriend court sent 8 year jail
लंदन: इंग्लैंड के डार्लिंगटन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बॉयफ्रेंड से सेक्स करने के दौरान गर्लफ्रेंड की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती का बॉयफ्रेंड शराब के नशे में धुत्त था और नशे में चुर शख्स ने सेक्स करने के दौरान गर्लफ्रेंड का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में टेसाइड क्राउन कोर्ट ने दोषी को पांच साल से कम की सजा दी है, लेकिन अटॉर्नी जनरल ने कोर्ट से मांग की है कि दोषी की सजा और बढ़ाई जाए।
Read More: पिता को श्रद्धांजलि देते वक्त पूर्व विधायक का हार्ट अटैक से निधन, आज था जन्मदिन
मिली जानकारी के अनुसार डार्लिंगटन के रहने वाले 32 वर्षीय सैम पायबस ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह बहुत नशे में था और जो कुछ हुआ था उसके बारे में उसे कुछ भी अच्छे से याद नहीं था। उसने बताया कि वह 24 बोतल बियर पीया था। लेकिन जब वह अगली सुबह उठा तो उसने सोफी को नग्न पाया और वो कोई जवाब नहीं दे रही थी। रिपोर्ट के अनुसार, पाइबस ने मदद के लिए इमरजेंसी नंबर 999 पर कॉल नहीं किया और डार्लिंगटन पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण करने से पहले 15 मिनट तक अपनी कार में बैठकर सोचता रहा था कि आगे क्या करना है।
हालांकि पोस्टमॉर्टम में पुष्टि हुई कि सोफी मॉस की मौत गला घोंटने से हुई है। पैथोलॉजिस्ट ने बताया कि मौत बहुत लंबे समय तक या जबरदस्ती गला घोंटने से हुई, हालांकि सोफी की बॉडी पर किसी अन्य तरह की हिंसा या चोट के निशान नहीं थे।

Facebook



