अफगानिस्तान में उच्च शिक्षा के लिए तरसतीं लड़कियां, छठी कक्षा से आगे पढ़ाई करने पर है पाबंदी

अफगानिस्तान में उच्च शिक्षा के लिए तरसतीं लड़कियां, छठी कक्षा से आगे पढ़ाई करने पर है पाबंदी

अफगानिस्तान में उच्च शिक्षा के लिए तरसतीं लड़कियां, छठी कक्षा से आगे पढ़ाई करने पर है पाबंदी
Modified Date: July 24, 2025 / 04:59 pm IST
Published Date: July 24, 2025 4:59 pm IST

काबुल, 24 जुलाई (एपी) नाहिदे स्कूल से आने के बाद हर दिन छह घंटे एक कब्रिस्तान में काम करती है, पास की एक दरगाह से पानी इकट्ठा करती है और कब्रों पर शोक मनाने आने वालों को पानी बेचती है।

नाहिदे का सपना है कि वह डॉक्टर बने लेकिन उसे यह मालूम है कि यह ख्वाब फिलहाल पूरा नहीं होने वाला क्योंकि जब स्कूल का अगला सत्र शुरू होगा तो कुरान और इस्लाम के बारे में पढ़ने के लिए एक मदरसे में उसका दाखिला करा दिया जाएगा।

नाहिदे ने कहा, ‘‘मुझे स्कूल जाना पसंद है, लेकिन मैं नहीं जा पाउंगी, इसलिए मैं मदरसे जाऊंगी।’’

 ⁠

नाहिदे ने कहा, ‘‘अगर मैं स्कूल जाती तो पढ़ाई करके डॉक्टर बन पाती। लेकिन मैं नहीं बन सकती।’’

नाहिदे की गहरी भूरी आंखों में सपना पूरा नहीं हो पाने की मायूसी साफ झलक रही थी।

तेरह साल की नाहिदे प्राथमिक विद्यालय की आखिरी कक्षा में है। अफगानिस्तान में छठी कक्षा के बाद लड़कियों के स्कूल जाने पर प्रतिबंध है। इसके अलावा उनके पहनावे और कहीं आने-जाने को लेकर भी पाबंदियां हैं।

उच्च शिक्षा हासिल करने का कोई विकल्प नहीं होने के कारण, कई लड़कियां मदरसों का रुख कर रही हैं।

काबुल में स्थित ‘तस्नीम नसरत इस्लामिक साइंसेज एजुकेशनल सेंटर’ के निदेशक जाहिद-उर-रहमान साहिबी ने कहा, ‘‘चूंकि स्कूल लड़कियों के लिए बंद हैं, इसलिए वे इसे एक अवसर के रूप में देखती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, वे यहां धर्मशास्त्र की शिक्षा हासिल करने और अध्ययन करने के लिए आती हैं।’’

इस केंद्र में लगभग 400 छात्राएं हैं, जिनकी आयु लगभग तीन से 60 वर्ष के बीच है। वे कुरान, इस्लामी न्यायशास्त्र, पैगंबर मोहम्मद के कथनों और अरबी का अध्ययन करती हैं।

अफगानिस्तान में महिलाओं के माध्यमिक और उच्च शिक्षा हासिल करने पर प्रतिबंध विवादास्पद रहा है, यहां तक कि इसको लेकर तालिबान के अंदर से भी असहमति के स्वर उठे।

उपविदेश मंत्री शेर अब्बास स्तानिकजई ने जनवरी में एक सार्वजनिक संबोधन में कहा था कि लड़कियों और महिलाओं को शिक्षा से वंचित करने का कोई औचित्य नहीं है।

हालांकि तालिबान नेतृत्व को कथित रूप से उनका यह बयान पसंद नहीं आया और अब वह आधिकारिक रूप से छुट्टी पर हैं। माना जाता है कि उन्होंने देश छोड़ दिया है।

एपी सुरभि जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में