Glane Maxwell Became Father: पिता बना क्रिकेट का यह धुरंधर ऑलराउंडर.. घर पर गूँज रही किलकारी, मिल रही जमकर बधाइयां
Glane Maxwell Became Father पिता बना क्रिकेट का यह धुरंधर ऑलराउंडर.. घर पर गूँज रही किलकारी, मिल रही जमकर बधाइयां
Glane Maxwell Became Father
Glane Maxwell Became Father: सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और उनकी पत्नी विनी रमन के घर आनंद का उत्सव है। इसी साल के 11 सितंबर को एक बच्चे का जन्म हुआ है, उनकी पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर बच्चे की पहली तस्वीर “लोगन मेवरिक मैक्सवेल” नाम और तारीख के साथ साझा की है।
बता दें की मैक्सवेल फिलहाल एक्शन से बाहर हैं और संभवत: भारत के खिलाफ आगामी मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह इस साल के आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप से पहले अपनी तैयारी का प्रबंधन करना चाहते हैं। नीचे आप पोस्ट देख सकतें हैं।
View this post on Instagram
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



