नदी में बहती मिली सैकड़ो बीयर बॉटल, लूटने के लिए मची होड़, जानें पूरा मामला
Beer bottle in river अचानक नदी से निकलने लगीं बीयर की बोतलें, हैरान रह गए लोग! पटरी से ट्रेन उतरने के बाद हुआ हादसा
Beer bottle in river
Beer bottle in river: नई दिल्ली। अमेरिका के मोन्टाना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां मछुआरों का एक ग्रुप नदी में मछली पकड़ने गया। लेकिन वहां उनके हाथ ऐसी चीज लग गई जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। उनके सामने सैकड़ों बीयर की बोतलें पानी में तैर रही थीं। ऐसे में उन्होंने फिशिंग छोड़कर इन बोतलों को समेटना शुरू कर दिया। एक नाव में सवार होकर 3 लोगों का ग्रुप Montana River में फिशिंग के लिए गया था।
Beer bottle in river: लेकिन इसी दौरान नदी के पास बने सुरंग से गुजर रही एक मालगाड़ी पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मालगाड़ी के 7 डिब्बे डिरेल हुए थे। हादसे के बाद डिब्बों में भरे बीयर के बॉक्स नदी में जा गिरे। जब मछुआरे इसके पास पहुंचे तो मंजर देख उनकी आंखें फटी रह गईं। पानी में चारों तरफ बीयर के कैन ही कैन बिखरे थे। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। फिलहाल, नदी में तैरती बीयर बोतलों को इकट्ठा करने का काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Playboy मैगजीन के कवर पेज पर छपी महिला नेता की फोटो,मचा हंगामा, प्रधानमंत्री ने जताई नाराजगी
ये भी पढ़ें- कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप का बड़ा बयान, चुनाव लड़ने को लेकर कही ये बात

Facebook



