गूगल ने भारी मात्रा में हटाए अकाउंट से कंटेंट ,लोगों की शिकायत पर लिया ये बड़ा फैसला
Google removed a large amount of content from the account, took this big decision on the complaint of the people
google lay off employees
Google removed a large amount of content from the account:दिल्ली : गूगल ने भारत के नए आइटी नियम 2021 को ध्यान में रखते हुए जून 2022 में 1,11,493 खराब कंटेंट को हटा दिया गया है । गूगल ने यह कदम देश भर में यूजर्स द्वारा दायर 32,717 शिकायतों के कारण उठाया गया है । आपको बता दे कि हटाई गई सामग्री कॉपीराइट उल्लंघन, ट्रेडमार्क, न्यायालयों के आदेश, ग्राफिक यौन सामग्री, धोखाधड़ी और कुछ अन्य मसलों से जुड़ी थी, जिसके वजह से इन कंटेंट्स को हटाया गया है । रिपोर्ट के अनुसार जून में गूगल को कॉपीराइट मुद्दों (96.1%) के लिए सबसे अधिक शिकायतें मिली थी। इसी समय सीमा के भीतर, इंटरनेट कंपनी को देश के नागरिकों से विभिन्न गूगल प्लेटफॉर्म पर बाहरी सामग्री के बारे में 32,717 शिकायतें मिली। इन शिकायतों के बारे में कंपनी का मानना था कि यह उनके निजी या क्षेत्रीय कानूनी अधिकारों का उल्लंघन है। जिसके चलते कंपनी ने यह कदम उठया।
यह भी पढ़े: Ashok Garg ने बनाया है सबसे छोटा तिरंगा | PM Modi को करना चाहते हैं भेंट

Facebook



