बेरोजगारों के लिए शानदार नौकरी! गोभी तोड़ने के लिए मिलेंगे 63 लाख रुपए का पैकेज, ये कंपनी दे रही है ऑफर
Great job for unemployed! 63 lakh package will be available for breaking cabbage, this company is offering
लंदनः दुनिया भर में बहुत से ऐसे जॉब का ऑफर आते है, जिसमें सैलरी कम और काम ज्यादा रहती है। लेकिन सोशल मीडिया में इन दिनों एक कंपनी का जॉब ऑफर जमकर वायरल हो रहा है। इस जॉब में कुछ नहीं करना है, बस गोभी तोड़ना होगा। इसके लिए कंपनी की ओर से भारी-भरकम सैलरी दी जाएगी। कंपनी ने इस काम के लिए 63 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया है। जी हां गोभी तोड़ने के 63 लाख रुपए मिलेंगे।
दरअसल, ब्रिटेन की फार्मिंग कंपनी T H Clements & Son Ltd ने लोगों के लिए एक नौकरी का विज्ञापन जारी किया है। कंपनी की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक सालभर खेत से गोभी और ब्रॉक्ली तोड़नी है। इसके एवज में हर कर्मचारी को 30 पाउंड यानी 3 हजार रुपए से ज्यादा की दिहाड़ी मिलेगी। इस लिहाज से एक साल में 63 लाख 20 हजार से ज्यादा की पैकेज होती है। कंपनी के ऐड में यह भी लिखा है कि ये मेहनत का काम है और पूरे साल इसे करना होगा।

Facebook



