श्रीलंका में भारी बारिश और भूस्खल से 100 से ज्यादा लोगों की मौत

श्रीलंका में भारी बारिश और भूस्खल से 100 से ज्यादा लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 27, 2017 / 10:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

 

श्रीलंका में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ और भूस्खलन से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 110 लोग लापता हो गए हैं. सात जिलों में 20 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं क्योंकि दक्षिण पश्चिम मानसून ने तबाही मचा दी है, सैकड़ों मकान नष्ट हो गए हैं और कई सड़कें टूट गई हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका में आई इस आपदा पर शोक जताते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत श्रीलंका में बाढ़ और भूस्खलन से हुर जान-माल की हानि पर शोक प्रकट करता है. हम श्रीलंकाई भाइयों और बहनों के साथ हैं. हमारे जहाज राहत सामग्रियों को भेज रहे हैं. श्रीलंका में तुरंत राहत पहुंचाने के लिए बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में तैनात आईएनएस किर्च को कोलंबो की ओर रवाना कर दिया गया है. इसके अलावा कपड़े, दवाई और पानी जैसी जरूरी चीजों को भी रवाना किया गया. जहाजों में राहत सामग्री के साथ मेडिकल टीमें और हेलिकॉप्टर भी कोलंबो भेजे जा रहे हैं