यूनान: एथेंस के समीप एक द्वीप में फिर आया भूकंप
यूनान: एथेंस के समीप एक द्वीप में फिर आया भूकंप
एथेंस, 28 दिसंबर (एपी) एथेंस के समीप एक द्वीप पर बुधवार को नया भूकंप आया लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ और न ही ही कोई बड़ा नुकसान हुआ। इस भूकंप से यूनान के भूगर्भ वैज्ञानिक हैरान हैं और उन्होंने नागरिक सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक बुलायी है।
एविया द्वीप के पश्चिमी तट के समीप 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र एथेंस से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर था।
बुधवार के इस भूकंप से पहले नवंबर के आखिरी में इस द्वीप के दक्षिण में 5.0 और 4.8 तीव्रता के भूकंप आये थे जिन्हें भूगर्भवैज्ञानिकों ने असामान्य बताया था।
एपी
राजकुमार माधव
माधव

Facebook



