Grenade attack on former Chief Justice's residence

पूर्व प्रधान न्यायाधीश के आवास पर ग्रेनेड से हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

Attack on Former Chief Justice House : पाकिस्तान के पूर्व प्रधान न्यायाधीश (CJP) साकिब निसार के लाहौर स्थित आवास पर बुधवार शाम ग्रेनेड से

Edited By :   Modified Date:  December 20, 2023 / 11:35 PM IST, Published Date : December 20, 2023/11:30 pm IST

लाहौर : Attack on Former Chief Justice House  : पाकिस्तान के पूर्व प्रधान न्यायाधीश (CJP) साकिब निसार के लाहौर स्थित आवास पर बुधवार शाम ग्रेनेड से हमला हुआ, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। निसार ने एक निजी टीवी चैनल से फोन पर कहा, ‘‘मैं और मेरे परिवार के सदस्य बैठक कक्ष में बैठे थे तभी मेरे घर में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ। जब मैं गैराज में पहुंचा तो वहां तैनात दो पुलिसकर्मी घायल अवस्था में पड़े थे। उन्होंने मुझे बताया कि अज्ञात लोग गैराज में ग्रेनेड फेंककर भाग गए।’’

यह भी पढ़ें : MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अचानक पहुंचे कैंसर अस्पताल, मरीजों और परिजनों का हाल जानकर किए कंबल वितरित.. 

Attack on Former Chief Justice House  : उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें संदेह है कि इस हमले के जरिए उन्हें कोई गंभीर संदेश देने की कोशिश की गई है। पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Tata Safari-Harrier 5 Star Rating : भारत-एनकैप से फाइव स्टार रेटिंग पाने वाली पहली SUV बनी सफारी और हैरियर, टाटा मोटर्स ने जारी किया बयान 

Attack on Former Chief Justice House  : देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ब्रिटेन में स्व-निर्वासन में चार साल बिताने के बाद अक्टूबर में लाहौर आए। वह 2017 में उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए पूर्व सीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। पूर्व सीजेपी निसार की अगुवाई वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ ने 2017 में पनामा पेपर मामले में नवाज को अयोग्य घोषित कर दिया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp