पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने 18 बस यात्रियों का अपहरण किया, 10 मुक्त कराये गये

पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने 18 बस यात्रियों का अपहरण किया, 10 मुक्त कराये गये

पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने 18 बस यात्रियों का अपहरण किया, 10 मुक्त कराये गये
Modified Date: December 16, 2025 / 10:44 pm IST
Published Date: December 16, 2025 10:44 pm IST

कराची, 16 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने 18 लोगों का अपहरण कर लिया। ये सभी यात्री एक बस में क्वेटा जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार बाद में 10 यात्रियों को मुक्त करा लिया गया ।

सोमवार रात घोटकी इलाके के पास हमलावरों ने सिंध-पंजाब सीमा के करीब हाईवे लिंक रोड पर बस पर गोलियां चलाईं और 18 पुरुष यात्रियों को बंधक बना लिया।

 ⁠

गोलीबारी में चालक और कुछ यात्री घायल हो गए।

जियो न्यूज के अनुसार, बस में यात्रा कर रही एक महिला यात्री ने बताया कि घटनास्थल पर कुल 18- 20 हमलावर थे। उनके हाथों में हथियार थे और उनके चेहरे ढके हुए थे।

महिला यात्री ने बताया कि हमलावरों ने 25 यात्रियों को बस से उतरने के लिए कहा, लेकिन महिला यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

सिंध के गृह मंत्री के प्रवक्ता जिया उल हसन लांझर ने बताया कि ड्राइवर और खलासी के अलावा बस में करीब 30 यात्री सवार थे।

डीआईजी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को 10 यात्रियों को मुक्त कराने में कामयाबी हासिल की।

सुक्कुर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘सोनमियानी में डाकुओं के साथ गोलीबारी के बाद पुलिस और रेंजर्स कर्मियों ने अपहृत 10 यात्रियों को मुक्त करा लिया।’’

बयान में कहा गया है कि डाकुओं का पीछा किया जा रहा है और शेष यात्रियों को छुड़ाने के लिए ‘उनके साथ संघर्ष जारी है।’

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में