माली में बंदूकधारियों के हमले में 25 नागरिक मारे गए

माली में बंदूकधारियों के हमले में 25 नागरिक मारे गए

माली में बंदूकधारियों के हमले में 25 नागरिक मारे गए
Modified Date: February 9, 2025 / 07:20 pm IST
Published Date: February 9, 2025 7:20 pm IST

बमाको (माली), नौ फरवरी (एपी) माली की सेना की निगरानी में जा रहे वाहनों के एक काफिले पर बंदूकधारियों ने हमला कर दिया, जिसमें 25 नागरिक मारे गए। एक सैन्य प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि मरने वालों में अधिकतर सोने की खदान में काम करने वाले खनिक थे।

यह हमला शुक्रवार को देश के उत्तर-पूर्व में स्थित सबसे बड़े शहर गाओ से लगभग 30 किलोमीटर दूर हुआ, जहां सत्तारूढ़ जुंटा के विरोधी सशस्त्र समूह सक्रिय हैं। यह इस वर्ष नागरिकों पर किया गया सबसे घातक हमला था।

सेना के प्रवक्ता कर्नल मेजर सौलेमेन डेम्बेले ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि हमलावरों ने सेना द्वारा संचालित लगभग 60 वाहनों के काफिले को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने पीड़ितों की सहायता की और 13 घायलों को गाओ अस्पताल पहुंचाया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि हमलावरों में से चार घायल हो गए। उन्होंने सेना के किसी कर्मी के हताहत होने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

गाओ के एक निवासी ने अपनी सुरक्षा के मद्देनजर नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, “मेरी बहन हमले में बच गई, लेकिन वह मानसिक सदमे में है। उसने बहुत से लोगों को मृत और घायल देखा, पूरी तरह से भयावह दृश्य। यह पहली बार था जब उसने मृत लोगों को देखा था।”

किसी भी हथियारबंद समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस क्षेत्र में कई समूह सक्रिय हैं, जिनमें इस्लामिक स्टेट समूह, अल-कायदा से जुड़ा जेएनआईएम और माली के सैन्य शासन के विरोधी अज़ावाद क्षेत्र के अन्य समूह शामिल हैं।

माली 10 साल से ज्यादा समय से संकट में है।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में