बंदूकधारियों ने की 16 लोगों की हत्या, यहां सरकार ने लगाया कर्फ्यू

यहां बंदूकधारियों ने की 16 लोगों की हत्या, सरकार ने लगाया कर्फ्यू

बंदूकधारियों ने की 16 लोगों की हत्या, यहां सरकार ने लगाया कर्फ्यू
Modified Date: March 13, 2023 / 09:30 am IST
Published Date: March 13, 2023 5:25 am IST

अबुजा : 16 people killed in Nigeria : उत्तर पश्चिम नाइजीरिया में बंदूकधारियों के एक समूह ने एक हमले में कम से कम 16 लोगों की हत्या कर दी। यह जानकारी सरकार की ओर से रविवार को दी गई। स्थानीय सरकार के एक प्रवक्ता याबो एप्रैम ने बताया कि शनिवार को जांच चौकी पर पुलिस के साथ टकराव के बाद हमलावरों ने कदुना प्रांत के जांगोन कटफ स्थानीय सरकारी क्षेत्र में धावा बोला और गोलियां चलानी शुरू कर दी। अधिकारियों ने हमले के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया।

Read More : Budhaditya Yoga: तीन दिन बाद बनने वाला है ‘बुधादित्य योग’, बिना मेहनत इन पांच राशि वालों के पास खींचा चला आएगा पैसा

16 people killed in Nigeria : एप्रैम ने कहा कि हमलावर जातीय समूह फुलानी थे, जो घुमंतू चरवाहों का एक समूह है। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि गोलीबारी से पहले, कुछ ग्रामीणों और फुलानी पुरुषों के एक छोटे समूह के बीच झगड़ा हो गया था। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि फुलानी समूह के लोग घटनास्थल से चले गए और बाद में बड़ी संख्या में बंदूकों और चाकुओं के साथ वहां लौटे।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में