गुतारेस ने तबीयत खराब होने के कारण रद्द की दावोस की यात्रा : संरा प्रवक्ता
गुतारेस ने तबीयत खराब होने के कारण रद्द की दावोस की यात्रा : संरा प्रवक्ता
(योषिता सिंह)
संयुक्त राष्ट्र, 20 जनवरी (भाषा) संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ठंड की वजह से तबीयत खराब होने के कारण दावोस की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है। वह अभी स्विट्जरलैंड में हैं। उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने सोमवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘महासचिव फिलहाल स्विट्ज़रलैंड में हैं, जहां वह अपने विशेष और निजी प्रतिनिधियों तथा दूतों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इन बैठकों के बाद वह न्यूयॉर्क लौटेंगे और उन्होंने खराब तबीयत के कारण दावोस जाने की अपनी योजना रद्द कर दी है।’’
हर साल विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक की मेजबानी करने वाला दावोस, जिनेवा से लगभग 427 किलोमीटर दूर स्थित एक प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट है।
सप्ताहांत में गुतारेस लंदन में थे, जहां उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली बैठक की 80वीं वर्षगांठ के विशेष समारोह को संबोधित किया था।
दावोस में 19 जनवरी से शुरू हुई डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक 23 जनवरी तक होगी, जिसमें विश्व के नेता और बड़े कारोबारी शामिल हो रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को इस वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं।
ट्रंप ऐसे समय में इसमें शामिल हो रहे हैं जब ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच तनाव है। ट्रंप ने कहा है कि जब तक ग्रीनलैंड की ‘‘पूरी और अंतिम खरीद’’ पर समझौता नहीं हो जाता, तब तक वह डेनमार्क समेत कई यूरोपीय देशों पर शुल्क (टैरिफ) लगाएंगे।
भाषा गोला शोभना
शोभना


Facebook


