हमास ने बंधक इजराइली सैनिक ऐगम बर्जर को ‘रेड क्रॉस’ के हवाले किया

हमास ने बंधक इजराइली सैनिक ऐगम बर्जर को ‘रेड क्रॉस’ के हवाले किया

हमास ने बंधक इजराइली सैनिक ऐगम बर्जर को ‘रेड क्रॉस’ के हवाले किया
Modified Date: January 30, 2025 / 02:07 pm IST
Published Date: January 30, 2025 2:07 pm IST

दीर अल-बलाह (गाजा), 30 जनवरी (एपी) हमास ने बंधक इजराइली सैनिक ऐगम बर्जर को गाजा में रेड क्रॉस के हवाले कर दिया है।

हमास-इजराइल के बीच 19 जनवरी को हुए संघर्ष विराम समझौते के तहत बृहस्पतिवार को उन्हें रिहा किया गया। संघर्ष विराम समझौते का मकसद इजराइल और हमास के बीच विनाशकारी युद्ध को खत्म करना है।

इजराइली सेना ने भी कहा है कि उसे हमास द्वारा रेड क्रॉस को सौंपी गई महिला सैनिक मिल गई है।

 ⁠

समझौते के शुरुआती छह सप्ताह में कुल 33 इजराइली बंधकों और लगभग 2,000 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई होनी है। इजराइल ने कहा है कि उसे हमास की ओर से सूचना मिली है कि उनमें से आठ बंधकों की मौत हो चुकी है।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में