Hamas Mohammad Sinwar killed: मारा गया हमास नेता मोहम्मद सिनवार!.. इजरायली पीएम नेतन्याहू का बड़ा दावा, IDF के फाइटर प्लेन से किया गया हमला
गोलीबारी में इजराइली सेना शामिल है या निजी सुरक्षा गार्ड अथवा कोई अन्य। फाउंडेशन ने कहा कि उसके सुरक्षा गार्ड ने भीड़ पर गोली नहीं चलाई, बल्कि वे अभियान फिर से शुरू करने से पहले ‘‘पीछे हट गए’’ थे।
Hamas leader Mohammad Sinwar killed || Image- IBC24 News File
Hamas leader Mohammad Sinwar killed: येरुसलम: इजरायल ने गाजा पट्टी में जारी संघर्ष के बीच बड़ा दावा किया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संसद में जानकारी देते हुए बताया है कि हमास का बड़ा नेता मोहम्मद सिनवार को एक हमले में मार गिराया गया है। मोहम्मद सिनवार का बड़ा भाई याह्या सिनवार हमास का चीफ और दो साल पहले में इजराइल पर हुए बड़े हमलों का मुख्य साजिशकर्ता था। हालांकि आईडीएफ ने उसे पिछले साल ढेर कर दिया था। वही अब सिनवार को भी ख़त्म करने का दावा इजराइल की तरफ से किया गया है।
🚨 BIG BREAKING
Hamas Gaza chief Mohammed Sinwar has been KILLED, confirms Israeli PM Netanyahu. pic.twitter.com/3vtGMVyeJy
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 28, 2025
गोलीबारी में एक फिलिस्तीनी की मौत
गाजा में इजराइल और अमेरिका के समर्थन वाले फाउंडेशन द्वारा स्थापित एक नये सहायता वितरण केंद्र पर उमड़ी भीड़ पर सुरक्षा बलों की गोलीबारी में कम से कम एक फलस्तीनी नागरिक की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हो गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Hamas leader Mohammad Sinwar killed: मंगलवार को फलस्तीनियों की भीड़ ने सहायता वितरण केंद्र पर कब्जा कर लिया था। भीड़ ने बाड़ों को तोड़ दिया और ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) के एक पत्रकार ने इजराइल के टैंक से गोलाबारी और गोलीबारी की आवाज सुनी तथा एक सैन्य हेलीकॉप्टर से गोलीबारी होते देखी।
अभी यह ज्ञात नहीं है कि गोलीबारी में इजराइली सेना शामिल है या निजी सुरक्षा गार्ड अथवा कोई अन्य। फाउंडेशन ने कहा कि उसके सुरक्षा गार्ड ने भीड़ पर गोली नहीं चलाई, बल्कि वे अभियान फिर से शुरू करने से पहले ‘‘पीछे हट गए’’ थे।

Facebook



