हैरिस ने कोविड-19 से निपटने के अमेरिका सरकार के तरीके को ‘‘सबसे बड़ी असफलता’’ करार दिया

हैरिस ने कोविड-19 से निपटने के अमेरिका सरकार के तरीके को ‘‘सबसे बड़ी असफलता’’ करार दिया

हैरिस ने कोविड-19 से निपटने के अमेरिका सरकार के तरीके को ‘‘सबसे बड़ी असफलता’’ करार दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: October 8, 2020 5:22 am IST

वाशिंगटन, आठ अक्टूबर (भाषा) अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कोविड-19 से निपटने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन के तरीके को देश के ‘‘इतिहास में किसी प्रशासन की सबसे बड़ी असफलता’’ करार दिया है।

हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद की बहस के दौरान अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी माइक पेंस पर तीखा हमला किया।

कैलिफोर्निया से सीनेटर हैरिस (55) ने कोविड-19 वैश्विक महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘इस प्रशासन की अयोग्यता’’ के कारण अमेरिका के लोगों को बहुत बलिदान करना पड़ा है। अमेरिका में इस संक्रमण के कारण दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

 ⁠

हैरिस ने बुधवार रात को बहस की शुरुआत में कहा, ‘‘अमेरिकी लोगों ने हमारे देश के इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति प्रशासन की अब तक की सबसे बड़ी असफलता देखी है।’’

उन्होंने कहा कि लोगों को वह जानकारी दिए जाने की आवश्यकता है, जो ‘‘वे सुनना नहीं चाहते, लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए उन्हें यह सुनना होगा।’’

हैरिस ने कहा, ‘‘प्रशासन की अयोग्यता के कारण उन्हें बहुत कुछ बलिदान करना पड़ा।’’

वहीं उप राष्ट्रपति माइक पेंस (61) ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प के कदमों ने सैकड़ों-हजारों अमेरिकियों की जान बचाई।

हैरिस ने संकट से निपटने की अपनी योजना के बारे में कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में जो बाइडेन की जीत होने पर उनका प्रशासन ‘‘संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाएगा, जांच करेगा, टीकाकरण करेगा और उसकी नि:शुल्क उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।’’

उन्होंने कहा कि यदि ट्रम्प प्रशासन में कोरोना वायरस का ऐसा टीका उपलब्ध हो जाता है, जिसे वैज्ञानिक सलाहकार स्वीकार नहीं करते हैं, तो वह उस टीके को स्वीकार नहीं करेंगी, लेकिन यदि डॉ. एंथनी फॉकी जैसे शीर्ष वैज्ञानिक सलाहकार टीके का समर्थन करते हैं, तो वह टीके का समर्थन करेंगी।

इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण व्हाइट हाउस में पृथक-वास में रह रहे ट्रम्प ने बहस में पेंस के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘माइक पेंस अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह (हैरिस) चूक करने वाली मशीन हैं।’’

भाषा

सिम्मी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में