राष्ट्रपति भवन के पास भारी गोलीबारी, गिनी की राजधानी कोनाक्री में रविवार तड़के हुई घटना

गिनी के राष्ट्रपति भवन के पास भारी गोलीबारी

  •  
  • Publish Date - September 5, 2021 / 05:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

कोनाक्री (गिनी), पांच सितंबर (एपी) गिनी की राजधानी कोनाक्री में रविवार तड़के राष्ट्रपति भवन के पास भारी गोलीबारी हुई। चश्मदीदों ने यह दावा किया है। इस घटना ने सेना द्वारा तख्तापलट किए जाने के इतिहास के गवाह रहे इस देश में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

read more: ‘हनी’ के ट्रैप में फंसकर डॉक्टर ने गवां दिए 2 करोड़ रुपए, दुबई में कारोबार का दिया था झांसा

चश्मदीदों के मुताबिक, तत्काल यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि गोलीबारी शुरू होने के समय राष्ट्रपति अल्फा कोंडे अपने आवास में मौजूद थे या नहीं।

read more: देश में लग चुका है ‘सेल फार इंडिया’ का बोर्ड, बड़े आंदोलन चलाने पड़ेंगे : राकेश टिकैत

वर्ष 2010 में सबसे पहले राष्ट्रपति चुने गए कोंडे के तीसरे कार्यकाल को लेकर पिछले कुछ समय से आलोचना की जा रही है। वहीं, कोंडे का कहना है कि उनके मामले में संवैधानिक अवधि की सीमाएं लागू नहीं होतीं। वर्ष 2011 में उस समय भी कोंडे की हत्या का प्रयास किया गया था जब विद्रोही सैनिकों ने राष्ट्रपति भवन पर गोलीबारी की थी।