केन्या में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 17 सैनिकों की मौत

केन्या में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 17 सैनिकों की मौत

केन्या में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 17 सैनिकों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: June 24, 2021 9:11 am IST

नैरोबी, 24 जून (एपी) केन्या में एक हेलीकॉप्टर के नैरोबी के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 17 सैनिकों की मौत हो गई। ये सैनिक एक प्रशिक्षण अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए यात्रा कर रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि काजियाडो काउंटी के ओले-तेपेसी में दुर्घटनास्थल से छह लोगों को गंभीर स्थिति में बाहर निकाला गया है। अधिकारी अपना नाम ना जाहिर करने की शर्त पर बात कर रहे थे क्योंकि वह मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं हैं।

केन्या की सेना ने दुर्घटना की पुष्टि की है लेकिन इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार को हुई और हेलीकॉप्टर में 23 सैनिक सवार थे।

 ⁠

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में