Warrant issued against Imran Khan

यहां के पूर्व पीएम ने दी महिला न्यायाधीश को धमकी, गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी…

यहां के पूर्व पीएम ने दी महिला न्यायाधीश को धमकी : Here the former PM threatened the woman judge, issued a non-bailable arrest warrant...

Edited By :   Modified Date:  March 13, 2023 / 06:08 PM IST, Published Date : March 13, 2023/4:53 pm IST

इस्लामाबाद । पाकिस्तान की एक अदालत ने पिछले साल यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक महिला न्यायाधीश को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया। इस्लामाबाद की जिला एवं सत्र अदालत के न्यायाधीश राणा मुजाहिद रहीम ने पुलिस को पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार कर 29 मार्च तक अदालत में पेश करने का निर्देश दिया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान के खिलाफ पिछले साल अगस्त में यहां एक रैली में उनकी टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया गया था। खान ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जेबा चौधरी और शीर्ष पुलिस अधिकारियों को उनकी पार्टी के प्रति ‘‘पक्षपाती’’ रवैये के गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।

यह भी पढ़े  :  Sheopur news: कांग्रेस विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष को दिया ओपन चैलेंज, बोले- यहां आकर मेरे खिलाफ चुनाव लड़े 

पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने सहयोगी शहबाज गिल के साथ किए गए व्यवहार के लिए भी उन्हें दोषी ठहराते हुए आरोप लगाया था कि गिल को न्यायिक हिरासत में प्रताड़ित किया गया। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ अदालत की अवमानना के मामले में कार्यवाही शुरू करने के बाद खान पर पाकिस्तान दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पिछले साल सितंबर में चौधरी से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगने के लिए खान सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश हुए थे।

यह भी पढ़े  :  New Mahindra Thar : नए ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च हुई Mahindra Thar, और भी खास हुई फोर-व्हील ड्राइव, यहां जानें पूरी डिटेल 

 
Flowers