हिज्बुल्ला ने ईरान पर अमेरिकी हमलों की निंदा की

हिज्बुल्ला ने ईरान पर अमेरिकी हमलों की निंदा की

Edited By :  
Modified Date: June 22, 2025 / 11:42 PM IST
,
Published Date: June 22, 2025 11:42 pm IST
हिज्बुल्ला ने ईरान पर अमेरिकी हमलों की निंदा की

तेल अवीव, 22 जून (एपी) ईरान समर्थित लेबनानी उग्रवादी समूह हिजबुल्ला ने रविवार को ईरान पर अमेरिकी हमलों की निंदा की, लेकिन तेहरान की जवाबी कार्रवाई में शामिल होने की धमकी नहीं दी।

बयान में कहा गया, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अहंकार के भ्रम से प्रेरित होकर किया गया खुला धोखा और छल… पुष्टि करता है कि अमेरिका, अहंकार के अत्याचारियों के साथ मिलकर इस्लामिक गणराज्य की सुरक्षा और स्थिरता के लिए खतरा है।’’

इसमें कहा गया कि इससे पूरी दुनिया के सामने साबित होता है कि अमेरिका आतंकवाद का आधिकारिक प्रायोजक है और अंतरराष्ट्रीय संधियों, मानवीय कानूनों, प्रतिज्ञाओं या दायित्वों को मान्यता नहीं देता है।

अमेरिका हिजबुल्ला को आतंकवादी समूह मानता है।

एपी नेत्रपाल शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)