सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग ने संकटग्रस्त भारतीय महिलाओं की सहायता के लिए एक केंद्र स्थापित किया

सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग ने संकटग्रस्त भारतीय महिलाओं की सहायता के लिए एक केंद्र स्थापित किया

सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग ने संकटग्रस्त भारतीय महिलाओं की सहायता के लिए एक केंद्र स्थापित किया
Modified Date: December 12, 2025 / 03:43 pm IST
Published Date: December 12, 2025 3:43 pm IST

सिंगापुर, 12 दिसंबर (भाषा) सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग ने विदेशों में संकटग्रस्त भारतीय महिलाओं की सहायता के लिए सरकार की योजना के तहत एक ‘वन स्टॉप सेंटर’ (ओएससी) स्थापित किया है।

यह पहल भारतीय सरकार की ‘सखी वन स्टॉप सेंटर’ योजना के अंतर्गत की गई है, जो विदेशों में महिला-केंद्रित कल्याणकारी पहलों के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग में स्थापित ‘वन स्टॉप सेंटर’ संकटग्रस्त भारतीय महिलाओं को व्यापक सहायता प्रदान करेगा।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘इस पहल के तहत, संकटग्रस्त भारतीय महिलाओं को कानूनी, चिकित्सा और अन्य आवश्यक चीजों के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।’’

यह केंद्र शारीरिक, यौन, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक या आर्थिक शोषण का सामना कर रही महिलाओं के लिए कानूनी सहायता, चिकित्सा सहायता, मनोवैज्ञानिक परामर्श, अस्थायी आश्रय और आपातकालीन प्रतिक्रिया सहित एकीकृत सहायता सेवाएं प्रदान करेगा।

इस पहल को भारत के विदेश मंत्रालय का समर्थन प्राप्त है और इसका वित्तपोषण भारतीय सामुदायिक कल्याण कोष (आईसीडब्ल्यूएफ) द्वारा किया जाता है।

इसी तरह के केंद्र बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कनाडा में भी शुरू किए गए हैं।

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में