बांग्लादेश में आग में जलकर हिंदू व्यक्ति की मौत, अज्ञात व्यक्ति की भूमिका की जांच जारी
बांग्लादेश में आग में जलकर हिंदू व्यक्ति की मौत, अज्ञात व्यक्ति की भूमिका की जांच जारी
ढाका, 25 जनवरी (भाषा) बांग्लादेश में एक कार मरम्मत कार्यशाला में लगी आग में एक हिंदू व्यक्ति की मौत हो गई। इससे पहले, एक अज्ञात व्यक्ति को कार्यशाला के बाहर आग लगाते हुए देखा गया था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
हालांकि, पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को नरसिंगडी जिले में हुई घटना जानबूझकर की गई थी या आकस्मिक थी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
नरसिंगडी के पुलिस अधीक्षक अब्दुल्ला अल फारूक ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि मृतक की पहचान 25 वर्षीय चंचल भौमिक के रूप में की गई है।
यह घटना उस समय हुई जब वह कार्यशाला के अंदर सो रहा था।
फारूक ने कहा, ‘मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।’
भाषा
शुभम शोभना
शोभना


Facebook


