हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक सांसदों ने इस्तीफे की घोषणा की

हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक सांसदों ने इस्तीफे की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - November 11, 2020 / 12:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

हांगकांग, 11 नवंबर (एपी) हांगकांग की सरकार द्वारा लोकतंत्र समर्थक चार सांसदों को अयोग्य करार देने के बाद बड़ी संख्या में लोकतंत्र समर्थक सांसदों ने इस्तीफे की घोषणा की।

बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में लोकतंत्र समर्थक गुट ने अपने फैसले की जानकारी दी। यह संवाददाता सम्मेलन हांगकांग सरकार द्वारा चार लोकतंत्र समर्थक सांसदों अल्विन युंग, डेनिस क्वॉक, क्वॉक का-की, केनिथ ल्यूंग को आयोग्य करार दिए जाने के कुछ घंटे बाद हुआ।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति की मंगलवार और बुधवार को हुई बैठक के बाद ये सांसद अयोग्य करार दिए गये हैं। इस बैठक में उन लोगों को अयोग्य ठहराने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया जो शहर की स्वतंत्रता की बात करते हैं या शहर के ऊपर चीनी संप्रभुता को स्वीकारने से इनकार करते हैं तथा ऐसे काम करते हैं जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा होता है या फिर शहर के मामलों में बाहरी ताकतों से हस्तक्षेप की मांग करते हैं।

लोकतंत्र समर्थक गुट के संयोचक वु चाई-वाई ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम आज अपने पदों से इस्तीफा देंगे क्योंकि हमारे सहयोगी और सहकर्मियों को सरकार के निर्मम कदम के जरिए अयोग्य करार दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ भले ही लोकतंत्र की लड़ाई में हमें निकट भविष्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा लेकिन हम कभी यह लड़ाई छोडेंगे नहीं।’’

वु ने कहा कि लोकतंत्र समर्थक सांसद बृहस्पतिवार अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

एपी स्नेहा उमा

उमा