Vande Bharat: मिसाइलों की बौछार..’जंग’ आर-पार, अस्पताल पर हमला नेतन्याहू लेंगे बदला, देखें पूरा वीडियो

Israel Iran War: मिसाइलों की बौछार..'जंग' आर-पार, अस्पताल पर हमला नेतन्याहू लेंगे बदला, देखें पूरा वीडियो

Vande Bharat: मिसाइलों की बौछार..’जंग’ आर-पार, अस्पताल पर हमला नेतन्याहू लेंगे बदला, देखें पूरा वीडियो

Israel Iran War | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 19, 2025 / 11:36 pm IST
Published Date: June 19, 2025 11:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बीर्शेबा अस्पताल पर मिसाइल अटैक
  • खामनेई को टारगेट करने की चेतावनी
  • रूस-पुतिन की मध्यस्थता की कोशिश

नई दिल्ली: Israel Iran War ईरान और इजरायल के बीच जंग को एक सप्ताह पूरा होने को है। ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाने बनाने से शुरू हुआ ये युद्ध अब लंबे संघर्ष में बदलता दिख रहा है। ईरान के जोरदार पलटवार से नेतन्याहू और ट्रंप हैरान है और दोनों ने ईरान को झुकाने में पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं अब युद्ध में रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भी एंट्री होती दिख रही है।

Read More: Jabalpur News: एमपी में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला, चमत्कार के नाम पर महिला से जबरन धर्मांतरण की कोशिश

Israel Iran War ये तस्वीरें इजराइल की किसी मिलिट्री फेसिलिटी की नहीं बल्कि एक अस्पताल की है, जो ईरान के मिसाइल अटैक से तबाह हो चुका है। बीर्शेबा शहर के सरोका अस्पताल पर हुए हमले ने जंग में तेल डालने का काम किया है। ईरान के अटैक से तिलमिलाए इजराइल ने अब सीधे ईरान के सुप्रीम लीटर खामनेई को टारगेट करने का ऐलान कर दिया है। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव कैट्ज़ ने तीखा बयान देते हुए कहा खामेनेई मॉडर्न हिटलर हैं। उनके जैसे तानाशाह को जीने का अधिकार नहीं है। अब खामेनेई को सीधे टारगेट किया जाएगा। बीर्शेबा अस्पताल पर हमला युद्ध अपराध है जो लोग मासूमों पर मिसाइल बरसाते हैं, अब उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। हम खामेनेई की सत्ता को हिलाकर रख देंगे।

 ⁠

Read More: Dividend Tax Rules: क्या आपको पता है डिविडेंड पर टैक्स रूल्स? नहीं तो एक गलती और कटेगा 20% TDS, इस तरह नुकसान से बचें… 

दूसरी तरफ ईरान ने दावा किया है कि ये अस्पताल इजरायली सेना के संचालन क्षेत्र में आता था जिसके चलते उसे टारगेट किया गया। इससे पहले इजराइल ने ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम के अहम हिस्सा माने जाने वाले अराक हैवी वाटर रिएक्टर पर जोरदार हमला बोला था। जंग के तेज होने के साथ राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान किया कि अब हमे ईरान से सीजफायर की जगह पूरी जीत चाहिए और जीत का मतलब है कोई परमाणु हथियार नहीं।

Read More: Agriculture Minister Chandra Kumar: कृषि मंत्री ने कहा, उन्हें इस्तीफा देने की जरूरत नहीं, बेटे ने उनके खिलाफ ही चुनाव लड़ने की धमकी दी 

ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई ने भी एक बार फिर सरेंडर करने से इंकार कर दिया और अमेरिका को चेतावनी दी। कि अगर इजराइल के खिलाफ जंग में अमेरिकी सेना ने दखल दिया तो अंजाम बुरा होगा। ईरान और इजराइल के बीच युद्ध में रूस की भी दिलचस्पी बढ़ गई है। रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने मध्यस्थता की पेशकश करते हुए कहा रूस एक ऐसा समझौता करवाने में मदद करना चाहता है जिससे ईरान को शांतिपूर्ण तरीके से अपना परमाणु कार्यक्रम चलाने दिया जाए और इजराइल की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का भी ध्यान रखा जाए।

Read More: Swiss Banks: स्विस बैंकों में भारतीयों ने जमा कर रखे हैं इतने रुपये, एक साल में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी, आंकड़ें जान उड़ जाएंगे आपके होश 

पुतिन की इस पेशकश पर ट्रंप नेे पुतिन को पहले यूक्रेन के साथ युद्ध विराम की नसीहत दी। ईरान-इजराइल जंग अब सातवें दिन में पहुंच चुकी है। जिसमें इजराइल के 24 लोग मारे गए हैं। वहीं ईरान में मौत का आंकड़ा अब 639 हो चुका है। जबकि हजार से ज्यादा लोग घायल है। ईरान के अस्पताल को टारगेट किए जाने से आगे ये जंग और भयानक मोड ले सकती है। इजराइल के सीधे खामनेई को निशाना बनाने के ऐलान से फिलहाल संघर्ष विराम के आसार नजर नहीं आ रहे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।