हूती विद्रोहियों ने हाल के सप्ताहों में अमेरिका के सात रीपर ड्रोन को मार गिराया

हूती विद्रोहियों ने हाल के सप्ताहों में अमेरिका के सात रीपर ड्रोन को मार गिराया

हूती विद्रोहियों ने हाल के सप्ताहों में अमेरिका के सात रीपर ड्रोन को मार गिराया
Modified Date: April 25, 2025 / 12:35 pm IST
Published Date: April 25, 2025 12:35 pm IST

वाशिंगटन, 25 अप्रैल (एपी) यमन में हूती विद्रोहियों ने छह सप्ताह से भी कम समय के भीतर अमेरिका के सात ‘रीपर ड्रोन’ पर हमला कर उन्हें गिरा दिया है, जिससे 20 करोड़ डॉलर से अधिक मूल्य के विमानों का नुकसान हुआ है।

रक्षा अधिकारियों के अनुसार, पिछले सप्ताह तीन ड्रोन को गिराया गया था, जिससे पता चलता है कि यमन के ऊपर उड़ने वाले मानवरहित इन वायुयानों को निशाना बनाने की आतंकवादियों की प्रवृत्ति में बढ़ोतरी हुई है।

नाम न बताने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि ये ड्रोन का इस्तेमाल हमला करने या फिर निगरानी करने के मकसद से किया जा रहा था, जो पानी और जमीन दोनों पर गिर गए।

 ⁠

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक नए और विस्तृत अभियान की शुरूआत करने के आदेश के बाद अमेरिका ने हूतियों के खिलाफ अपने हमलों में बढ़ोतरी की है।

उन्होंने वादा किया कि जब महत्वपूर्ण समुद्री गलियारे में जहाजों पर हूती अपने हमले बंद नहीं कर देते तब तक वे ‘जबरदस्त घातक बल’ का इस्तेमाल करेंगे। नए अभियान के शुरू होने के बाद से अमेरिका ने हूतियों पर 750 से ज़्यादा हमले किए हैं।

यहां एक अन्य रक्षा अधिकारी ने कहा कि ड्रोन के नष्ट होने का कारण संभवतः शत्रुतापूर्ण गोलीबारी है, फिर भी इन घटनाओं की जांच की जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी हमलों में वृद्धि से विमानों को खतरा बढ़ सकता है, लेकिन उन्होंने कहा कि अमेरिका क्षेत्र में सैनिकों, उपकरणों और हितों की रक्षा के लिए हर संभव उपाय करेगा।

एपी यासिर वैभव

वैभव


लेखक के बारे में