हूथी विद्रोहियों के मिसाइल हमले में कम से कम 10 नागरिकों की मौत

हूथी विद्रोहियों के मिसाइल हमले में कम से कम 10 नागरिकों की मौत

हूथी विद्रोहियों के मिसाइल हमले में कम से कम 10 नागरिकों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: November 1, 2021 5:38 pm IST

सना, एक नवम्बर (एपी) यमन के हूथी विद्रोहियों द्वारा दागी गई दो बैलिस्टिक मिसाइलों के फटने से मध्य प्रांत मारिब में एक धार्मिक शैक्षणिक इकाई में कम से कम 10 नागरिकों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।

अधिकारियों ने बताया कि ये मिसाइलें रविवार देर रात अल-औमद के आवासीय इलाके स्थित एक मदरसे दार अल हदीथ और मस्जिद पर गिरीं। हताहतों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

अधिकारियों ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वे मीडिया जानकारी मुहैया कराने के लिए अधिकृत नहीं थे। इस हमले से आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए।

 ⁠

ईरानी समर्थित हूथी विद्रोहियों की ओर से अभी तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आयी है जिन्होंने यमन के उत्तर में आधे हिस्से पर अपना नियंत्रण पूरा करने के लिए तेल-समृद्ध मारिब को अपने नियंत्रण में लेने के वास्ते महीनों तक प्रयास किया है।

एपी अमित मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में