न्यू जर्सी में भव्य होली समारोह में शामिल हुए सैकड़ों भारतीय-अमेरिकी |

न्यू जर्सी में भव्य होली समारोह में शामिल हुए सैकड़ों भारतीय-अमेरिकी

न्यू जर्सी में भव्य होली समारोह में शामिल हुए सैकड़ों भारतीय-अमेरिकी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : April 6, 2022/9:18 am IST

वाशिंगटन, छह अप्रैल (भाषा) अमेरिका के न्यू जर्सी में सैकड़ों भारतीय-अमेरिकी एक भव्य होली समारोह के लिए लोकप्रिय सामुदायिक केंद्र में इकट्ठा हुए। कई भारतीय राजनयिकों और प्रतिष्ठित सामुदायिक नेताओं ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया।

समारोह का आयोजन ‘बिहार एंड झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ (बीएजेएएनए) ने किया था। इस अवसर पर समुदाय को दोनों भारतीय राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा अन्य नेताओं ने विशेष संदेश भेजे।

मीडिया के लिए जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, समारोह में न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने ‘मेड इन बिहार’ उत्पादों (बिहारिका) और ‘मेड इन झारखंड’ उत्पादों (झारक्राफ्ट) को बढ़ावा देने में बीएजेएएनए के प्रयासों की तारीफ की।

न्यू जर्सी के लोकप्रिय रॉयल अल्बर्ट पैलेस में भव्य होली समारोह तीन अप्रैल को आयोजित किया गया था। इसमें बिहार और झारखंड के पारंपरिक व्यंजन परोसने के साथ ही लोकप्रिय होली गीतों पर नृत्य प्रस्तुति दी गई थी।

भाषा पारुल निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)