तीन महीने में दुनिया की सभी 14 सबसे ऊंची चोटियों को फतह करना चाहती हूं : क्रिस्टीन हरिला

तीन महीने में दुनिया की सभी 14 सबसे ऊंची चोटियों को फतह करना चाहती हूं : क्रिस्टीन हरिला

तीन महीने में दुनिया की सभी 14 सबसे ऊंची चोटियों को फतह करना चाहती हूं : क्रिस्टीन हरिला
Modified Date: June 6, 2023 / 07:06 pm IST
Published Date: June 6, 2023 7:06 pm IST

काठमांडू, छह जून (एपी) दुनिया की सभी 14 सबसे ऊंची चोटियों को फतह करने वाली सबसे तेज गति की पर्वतारोही बनने का लक्ष्य रखने वाली नॉर्वे की पर्वतारोही क्रिस्टीन हरिला ने मंगलवार को कहा कि वह अपना यह लक्ष्य शुरू में निर्धारित किए गए समय से आधे समय में हासिल कर सकती हैं।

क्रिस्टीन हरिला मंगलवार को पहाड़ों से नेपाल की राजधानी काठमांडू लौटी। उन्होंने कहा कि वह तीन महीने में चोटियों को फतह करने का एक नया लक्ष्य निर्धारित कर रही हैं और उनमें से आठ पर वह 40 दिनों में चढ़ाई कर चुकी हैं।

वह एक पुरुष पर्वतारोही द्वारा बनाए गए 2019 के रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं, जिसने यह चढ़ायी छह महीने से कुछ अधिक समय में की थी।

 ⁠

सैंतीस वर्षीय हरिला को अभी नेपाल में माउंट मानसलू पर चढ़ाई करनी है, जो वह अगले कुछ दिनों में करने की उम्मीद कर रही हैं। फिर पाकिस्तान में शेष पांच चोटियों पर चढ़ायी करना चाहती हैं जिनमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके)में स्थित के2 भी शामिल है, जो दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है। वह पिछले साल भी के2 पहुंची थीं।

वर्तमान रिकॉर्ड नेपाल में जन्मे ब्रिटिश नागरिक निर्मल पुरजा के पास है, जिन्होंने 2019 में 189 दिनों में 14 सबसे ऊंची चोटियों को फतह किया था।

एपी अमित धीरज

धीरज


लेखक के बारे में