मुझे यूक्रेन ने धनराशि दी थी: रूसी जनरल की हत्या मामले के संदिग्ध का दावा

मुझे यूक्रेन ने धनराशि दी थी: रूसी जनरल की हत्या मामले के संदिग्ध का दावा

मुझे यूक्रेन ने धनराशि दी थी: रूसी जनरल की हत्या मामले के संदिग्ध का दावा
Modified Date: April 27, 2025 / 09:47 pm IST
Published Date: April 27, 2025 9:47 pm IST

मॉस्को, 27 अप्रैल (एपी) कार बम विस्फोट में रूसी जनरल की हत्या के मामले के एक संदिग्ध ने दावा किया है कि उसे यूक्रेनी सुरक्षा सेवा द्वारा भुगतान किया गया था और उसने आतंकवाद के आरोपों में दोषी होने की बात स्वीकार की थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जांच समिति ने कहा कि इग्नाट कुजिन ने स्वीकार किया है कि उसे रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टॉफ में मुख्य परिचालन विभाग के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल यारोस्लाव मोस्कलिक की हत्या के लिए पैसे दिए गए थे।

शुक्रवार को मास्को के निकट बालाशिखा में मोस्कलिक की कार में विस्फोटक रख दिया गया था और इसमें विस्फोट होने से उनकी मौत हो गई थी।

 ⁠

यूक्रेनी अधिकारियों ने इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। यह चार महीनों में दूसरा हमला है जिसमें एक शीर्ष रूसी सैन्य अधिकारी को निशाना बनाया गया है। रूस ने इस हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है।

लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की 17 दिसंबर, 2024 को मौत हो गई थी, जब उनके अपार्टमेंट की इमारत के बाहर पार्क किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर में छिपाकर रखे गये बम में विस्फोट हो गया था।

यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी ने कहा था कि हमले में उसका हाथ था।

एपी

देवेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में