अगर सुप्रीम कोर्ट ने ‘टैरिफ’ को रद्द किया, तो गड़बड़ हो जाएगी : ट्रंप
अगर सुप्रीम कोर्ट ने ‘टैरिफ’ को रद्द किया, तो गड़बड़ हो जाएगी : ट्रंप
वाशिंगटन, 13 जनवरी (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट यह फैसला सुनाता है कि उनके पास व्यापक शुल्क लगाने की एकतरफा शक्ति नहीं है, तो ‘‘बहुत बड़ी गड़बड़ हो जाएगी, और हमारे देश के लिए उन पैसों को चुकाना लगभग असंभव हो जाएगा’’, जो अमेरिका ने व्यापक ‘टैरिफ’ से एकत्र किए हैं।
उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि अगर अदालत उनके द्वारा लगाए गए ‘टैरिफ’ को रद्द कर देती है, तो ‘‘हम बुरी तरह फंस जाएंगे’’।
ट्रंप ने अदालत के आसन्न फैसले के बारे में सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट किए हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी जिक्र किया कि सरकार के लिए पैसा वापस करना कितना मुश्किल हो सकता है।
उन्होंने शुल्क का पैसा वापस करने के बारे में कहा, ‘‘यह संभव नहीं हो सकता।’’
ट्रंप ने कहा कि लेकिन, ‘‘अगर ऐसा हुआ, तो यह इतनी बड़ी रकम होगी कि यह पता लगाने में कई साल लग जाएंगे कि हम किस संख्या की बात कर रहे हैं और यहां तक कि किसे, कब और कहां भुगतान करना है।’’
एपी
नेत्रपाल दिलीप
दिलीप

Facebook


