(एम जुल्करनैन)
लाहौर, 12 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख जनरल फैज हमीद को अपने समय के ‘‘फराओ’’ करार देते हुए कहा कि वह हमीद को कारवास की सजा का स्वागत करते हैं।
इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) प्रमुख फैज हमीद को बृहस्पतिवार को गोपनीयता कानूनों का उल्लंघन करने, राजनीतिक गतिविधियों में संलग्न होने, सत्ता का दुरुपयोग करने और दूसरों को नुकसान पहुंचाने से संबंधित चार मामलों में दोषी करार दिये जाने के बाद 14 साल सश्रम कारवास की सजा सुनाई।
बिलावल ने कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक फैसला है। मैं इसका स्वागत करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपने राजनीतिक करियर में मैंने दो तानाशाहों को देखा है – एक इमरान खान और दूसरे जनरल फैज हमीद। प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान ने विपक्षी नेताओं को धमकाया और कई लोगों को जेल भेजा और उन्होंने फरयाल तालपुर और मरियम नवाज जैसी महिला नेताओं को भी निशाना बनाया। उन्होंने जो बोया था वहीं अब काट रहे हैं।’’
पीपीपी अध्यक्ष ने कहा कि जनरल फैज सत्ता के नशे में इतने चूर थे कि उन्होंने अपनी शपथ का उल्लंघन किया और नेताओं, मीडिया मालिकों, व्यापारियों और अन्य लोगों को निशाना बनाया।
बिलावल ने लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर चिनियट जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खान और जनरल फैज को अपने अपराधों के लिए ‘अल्लाह से माफी’ मांगने की सलाह दी।
उन्होंने कहा, ‘‘दोनों को अल्लाह से रहम की भीख मांगनी चाहिए। इससे यह संदेश जाना चाहिए कि ऐसी गलतियां किसी को भी नहीं दोहरानी चाहिए।’’
खान (73) अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अडियाला जेल में कई मामलों में बंद हैं।
भाषा धीरज रंजन
रंजन