इमरान खान को लाहौर आवास के लिए 14 लाख पाकिस्तानी रुपये का कर नोटिस मिला

इमरान खान को लाहौर आवास के लिए 14 लाख पाकिस्तानी रुपये का कर नोटिस मिला

इमरान खान को लाहौर आवास के लिए 14 लाख पाकिस्तानी रुपये का कर नोटिस मिला
Modified Date: May 23, 2023 / 12:16 am IST
Published Date: May 23, 2023 12:16 am IST

लाहौर (पाकिस्तान), 22 मई (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सोमवार को पंजाब प्रांत की सरकार की ओर से उनके लाहौर आवास के लिए 14 लाख पाकिस्तानी रुपये का भारी भरकम कर नोटिस मिला। मीडिया ने इस बारे में खबर दी है।

‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, उत्पाद शुल्क और कराधान विभाग द्वारा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख को उनके जमान पार्क निवास के लिए 14,40,000 रुपये के भुगतान को लेकर जारी नोटिस के अनुसार उन्हें सोमवार तक इस राशि का भुगतान करना है जबकि इसे जमा करने की आखिरी तारीख 12 मई थी। खान वर्तमान में जमान पार्क निवास में रहते हैं।

प्रांतीय कर संग्रह प्राधिकरण ने कहा कि खान से पिछले महीने घर का एक दस्तावेज मांगा गया था जिसे उन्होंने जमा करा दिया है और इसके मूल्यांकन के बाद उन्हें यह भारी भरकम कर चालान भेजा गया।

 ⁠

खबर के मुताबिक, खान ने अपने कर का नियमित रूप से भुगतान किया है, लेकिन अगर वह इस बार ऐसा करने में विफल रहते हैं तो उन्हें कानून के अनुसार एक और नोटिस भेजा जाएगा।

खबर के अनुसार, जमान पार्क में पीटीआई प्रमुख के पुराने घर को ध्वस्त कर उसके स्थान पर नए आवास का निर्माण किया गया था, जिसका स्वामित्व उनके और उनकी बहनों के पास है।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव


लेखक के बारे में