इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं सुनील, कपिल और सिद्धू
इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं सुनील, कपिल और सिद्धू
नई दिल्ली। पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान में तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान 18 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।इस शपथ ग्रहण को लेकर भारतीय क्रिकेटरों में भी उत्साह देखा जा रहा है। इस समारोह में शामिल होने का न्यौता सुनील गावस्कर ,नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल देव को भी भेजा गया है।
ये भी पढ़े –शनि अमावस्या के साथ है सूर्य ग्रहण, इन बातों का रखे ध्यान
पीटीआई के अतिरिक्त सूचना सचिव जावेद खान ने कहा कि इमरान खान के नेतृत्व में 1992 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्यों को भी समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।
Cricket legends from India and Kaptaan’s old friends Kapil Dev, Sidhu and Sunil Gavaskar have been invited to attend Oath Taking Ceremony of Pakistan’s PM Imran Khan @sherryontopp @therealkapildev @36notout
— Faisal Javed Khan (@FaisalJavedKhan) August 10, 2018
इससे पहले पीटीआई सूचना सचिव फवाद चौधरी ने भी ऐसी ही घोषणा की थी। इमरान खान के सत्ता में आते ही भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर भी घनिष्ट आ सकती है ऐसी सम्भावना जताई जा रही है। भारत सरकार इमरान की शपथ से पहले 13 अगस्त को 30 भारतीय मछुआरों की रिहाई के पाकिस्तान के फैसले पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देती नजर आ रही है।जो दोनों देशो के बीच अच्छे रिश्ते की पहल मानी जा रही है।
वेब डेस्क IBC24


Facebook


