पाकिस्तान : इमरान खान के प्रमुख सहयोगी शेख राशिद खान गिरफ्तार
पाकिस्तान : इमरान खान के प्रमुख सहयोगी शेख राशिद खान गिरफ्तार
इस्लामाबाद, 17 सितंबर (भाषा) पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रमुख सहयोगी और आवामी मुस्लिम लीग के नेता शेख राशिद को भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
राशिद (72) तथा उनके दो सहयोगियों को रावलपिंडी के बहरिया शहर में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया तथा उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। उनके भतीजे शेख राशिद शफीक ने एक वीडियो संदेश में यह जानकारी दी।
शेख शफीक ने कहा, ‘‘मैं शीर्ष न्यायपालिका से एक वरिष्ठ नेता की गिरफ्तारी पर संज्ञान लेने का अनुरोध करता हूं क्योंकि वह किसी मामले में वांछित नहीं थे।’’
उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने उनके बड़े भाई तथा एक घरेलू सहायक को भी गिरफ्तार किया है।
राशिद के खिलाफ आरोपों की जानकारियां अब तक साझा नहीं की गयी है।
इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर राशिद की गिरफ्तारी की निंदा की है।
भाषा गोला सुभाष
सुभाष

Facebook



