गाजा में खाद्य वितरण केंद्रों के निकट हुई गोलीबारी में 38 फलस्तीनी मारे गए

गाजा में खाद्य वितरण केंद्रों के निकट हुई गोलीबारी में 38 फलस्तीनी मारे गए

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 05:22 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 5:22 pm IST
गाजा में खाद्य वितरण केंद्रों के निकट हुई गोलीबारी में 38 फलस्तीनी मारे गए

खान यूनिस (गाजा पट्टी), 16 जून (एपी) गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में खाद्य वितरण केंद्रों के पास हुई गोलीबारी में 38 फलस्तीनी मारे गए।

यह घटना उस वक्त हुई जब हजारों फलस्तीनी लोग खाद्य वितरण केंद्रों तक पहुंचने के लिए इजराइली सैन्य-नियंत्रित क्षेत्रों से गुजर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इजराइली सैनिकों ने भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास में गोलियां चलाईं।

खाद्य वितरण केंद्रों के आसपास इजराइल सेना की यह अब तक की सबसे भीषण गोलीबारी है। गोलीबारी में हुई मौतों पर इजराइली सेना ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।

सेना ने पूर्व में भी कहा था कि सैनिकों ने अपने ठिकानों की ओर आने वाले संदिग्धों पर चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं।

एपी आशीष सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)