दुबई, 11 मई (एपी) तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर रविवार को ईरान और अमेरिका के बीच चौथे दौर की वार्ता हुई। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी वार्ताकार इस चर्चा से ‘उत्साहित’ हैं।
यह वार्ता पुनः ओमान के मस्कट में ओमानी अधिकारियों की मध्यस्थता में हुई।
इसी प्रकार, ईरान ने भी बताया कि वार्ता कई घंटों के बाद समाप्त हो गयी।
अमेरिकी अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बंद कमरे में हुई वार्ता के बारे में बताया, ‘तकनीकी तत्वों के माध्यम से काम जारी रखने के लिए वार्ता को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी।’
उन्होंने कहा, ‘हम आज के परिणाम से उत्साहित हैं और अपनी अगली बैठक का इंतजार कर रहे हैं, जो निकट भविष्य में होगी।’
एपी
शुभम दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)