रूस में विपक्षी नेता नवेलनी के जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन आयोजित किए |

रूस में विपक्षी नेता नवेलनी के जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन आयोजित किए

रूस में विपक्षी नेता नवेलनी के जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन आयोजित किए

:   Modified Date:  June 4, 2023 / 09:32 PM IST, Published Date : June 4, 2023/9:32 pm IST

मॉस्को, चार जून (एपी) रूस में रविवार को विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी के 47वें जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थकों ने राजधानी मॉस्को समेत विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किए। इस बीच जेल में बंद नवेलनी ने रूस के बेहतर भविष्य की उम्मीद जताई।

नवेलनी धोखाधड़ी और अदालत की अवमानना के लिए नौ वर्ष के कारावास की सजा काट रहे हैं। हालांकि नवेलनी का कहना है कि भ्रष्टाचार को उजागर करने और रूस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के लिए उन्हें दंडित करने के मकसद से उन पर ये आरोप लगाए गए हैं।

नवेलनी चरमपंथ के नए मुकदमे का भी सामना कर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें दशकों तक जेल में रहना पड़ सकता है।

नवेलनी के सहयोगियों ने रूस और विदेश में उनके प्रति समर्थन जताते हुए रविवार को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था।

राजनीतिक गिरफ्तारियों पर नजर रखने वाले समूह ‘ओडीवी-इन्फो’ के अनुसार इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान 45 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इस बीच, नवेलनी के साथियों ने उनकी सोशल मीडिया पोस्ट जारी, जिसमें नवेलनी ने कहा, “सामाजिक प्रगति और बेहतर भविष्य तभी प्राप्त किया जा सकता है जब निश्चित संख्या में लोग अपने अधिकार के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हो जाएं। अगर ऐसे लोगों की संख्या अधिक होगी, तो प्रत्येक को उतनी ही कम कीमत चुकानी पड़ेगी।”

नवेलनी ने कहा, “एक दिन निश्चित रूप से आएगा जब रूस में सच बोलना और न्याय के लिए खड़ा होना सामान्य बात होगी और ऐसा करना बिल्कुल भी खतरनाक नहीं होगा।”

एपी जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)