भारत में जन्मी चिकित्सक को राज्य पोषण सलाहकार पैनल में नियुक्त किया गया

भारत में जन्मी चिकित्सक को राज्य पोषण सलाहकार पैनल में नियुक्त किया गया

भारत में जन्मी चिकित्सक को राज्य पोषण सलाहकार पैनल में नियुक्त किया गया
Modified Date: December 25, 2025 / 04:23 pm IST
Published Date: December 25, 2025 4:23 pm IST

(सीमा हाकू कचरू)

ह्यूस्टन, 25 दिसंबर (भाषा) भारतीय मूल की चिकित्सक पद्मजा पटेल को गवर्नर ग्रेग एबॉट ने ‘टेक्सास पोषण सलाहकार कमेटी में नियुक्त किया। एक प्रेस विज्ञिप्त में यह जानकारी दी गयी।

मिडलैंड में रहने वाली चिकित्सक पटेल एक सितंबर, 2029 तक कमेटी में अपनी सेवाएं देंगी।

 ⁠

यह कमेटी राज्य को आहार एवं पोषण संबंधी सलाह देती है और दीर्घकालिक रोगों की रोकथाम व प्रबंधन में भोजन की भूमिका का अध्ययन करती है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि सदस्यों की नियुक्ति गवर्नर द्वारा अलग-अलग कार्यकालों के लिए की जाती है और वे चिकित्सा एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

यह नियुक्ति गवर्नर कार्यालय द्वारा घोषित व्यापक नियुक्तियों का हिस्सा थी।

पटेल के अलावा शेरिल सेउ होय, जैकलिन एल्बिन और कैथलीन डेविस को कमेटी में नियुक्त किया गया हैं तथा ये सभी 2029 तक अपनी सेवाएं देंगे।

एन शिप्पी, कमिश्नर सिड मिलर और नताली बाचिन्स्की को कमेटी का सदस्य बनाया गया तथा इनका कार्यकाल 2027 में समाप्त होगा।

भारत में जन्मी पटेल ने बड़ौदा मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की डिग्री प्राप्त की और बाद में अमेरिका में अपना मेडिकल प्रशिक्षण पूरा किया।

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि वह नुडज हेल्थ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं और ‘अमेरिकन कॉलेज ऑफ लाइफस्टाइल मेडिसिन’ की अध्यक्ष हैं। पटेल, ‘मिडलैंड क्वालिटी एलायंस’ और ‘हेल्दी सिटी मिडलैंड’ में भी नेतृत्व की भूमिका निभाती हैं तथा टेक्सास मेडिकल एसोसिएशन, अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन और अमेरिकन कॉलेज ऑफ फिजिशियंस से संबद्ध हैं।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में