BRICS देशों के साथ वित्तीय संबंधों से बढ़कर काम करने के पक्ष में भारत | India favoring BRICS countries to work towards financial relations

BRICS देशों के साथ वित्तीय संबंधों से बढ़कर काम करने के पक्ष में भारत

BRICS देशों के साथ वित्तीय संबंधों से बढ़कर काम करने के पक्ष में भारत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : June 19, 2017/2:18 pm IST

बीजिंग। भारत ने  ब्रिक्स  देशों के साथ अपने संबंधों को बढ़ाने की दिशा में काम करने वकालत की है। BRICS देशों ने वित्तीय मामलों से जुड़े अपने एजेंडे को विस्तार देते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष मौजूद आतंकवाद से निपटने के मुद्दों और सुरक्षा संबंधी मुद्दों को इसमें शामिल कर लिया है। ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक को यहां संबोधित करते हुए विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने कहा कि सुरक्षा संबंधी मुद्दों और आतंकवाद से निपटने के मुद्दों पर BRICS देशों के बीच एक अहम समझ बनी है। उन्होंने कहाए वित्तीय मामलों में सहयोग के अलावा BRICS के एजेंडे में एक सतत विस्तार हुआ है।