UNGA में इमरान खान को भारत ने दिया करारा जवाब, कहा- अब PoK खाली करना होगा.. | India gave a befitting reply to Imran Khan in UNGA, said - now PoK has to be emptied

UNGA में इमरान खान को भारत ने दिया करारा जवाब, कहा- अब PoK खाली करना होगा..

UNGA में इमरान खान को भारत ने दिया करारा जवाब, कहा- अब PoK खाली करना होगा..

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : September 26, 2020/6:10 am IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लगातार कश्मीर मुद्दे पर भारत को घेरने की कोशिश करते हैं। इसी क्रम में अब इमरान खान ने यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली हॉल में फिर कश्मीर मुद्दे को लेकर सवाल किया। भाषण सुनने के बाद राइट टू रिप्लाई में इंडिया मिशन के फर्स्ट सेक्रेटरी मिजितो विनितो ने जवाब पर पलटवार करते हुए इमरान खान को करारा जवाब दिया है।

Read More News: मुख्यमंत्री शिवराज ने की ‘सीएम किसान कल्याण योजना’ की शुरूआत, किसानों को मिलेंगे हर साल 4 हजार रुपए

कहा कि ‘इस हॉल ने किसी ऐसे व्यक्ति (इमरान खान) के बारे में लगातार सुना, जिसके पास खुद के लिए दिखाने के लिए कुछ भी नहीं था, जिसके पास बोलने के लिए कोई उपलब्धि नहीं थी और दुनिया को देने के लिए कोई उचित सुझाव नहीं था।’

Read More News: देश में एक दिन में मिले 85,362 नए केस, 1,089 संक्रमितों ने तोड़ा दम

भारत की ओर से पाकिस्तान को जवाब देते हुए मिजितो विनितो ने आगे कहा कि कश्मीर पर अब सिर्फ पीओके की ही चर्चा बाकी है और पाकिस्तान को अब PoK खाली करना होगा। उन्होंने कहा कि इमरान खान ने खुद पाकिस्तान की संसद में ओसामा बिन लादेन को ‘शहीद’ करार दिया था।

Read More News: प्रदेश के 27 आईएएस अफसरों को सौंपे गए जिलों के प्रभार, कोरोना महामारी से निपटने मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश

बता दें कि UNGA में पीएम मोदी शनिवार शाम करीब 6.30 बजे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र की आम सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के संबोधन में आतंक के मुद्दे छाए रहने की उम्मीद है। पीएम का फोकस कोरोना वायरस की महामारी पर भी रह सकता है। साथ ही महासभा के मंच से संयुक्त राष्ट्र में सुधार की बात भी उठा सकते हैं।

Read More News:  पुलिस लाइन में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल की मौत, दो दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव