भारत ने नवनिर्मित विद्यालय भवन को नेपाल को सौंपा |

भारत ने नवनिर्मित विद्यालय भवन को नेपाल को सौंपा

भारत ने नवनिर्मित विद्यालय भवन को नेपाल को सौंपा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : September 16, 2021/8:32 pm IST

काठमांडू, 16 सितंबर (भाषा) नेपाल के मकवानपुर जिले में वर्ष 2015 में आए विनाशकारी भूकंप से क्षतिग्रस्त होने के बाद भारत की वित्तीय सहायता से बनाए गए नवनिर्मित दो मंजिला विद्यालय भवन का उद्घाटन बृहस्पतिवार को किया गया। इस स्कूल का निर्माण 89.7 लाख नेपाली रुपये की लागत से किया गया।

भारतीय दूतावास ने यहां एक बयान में कहा कि मकवानपुर जिले में श्री बागमती कनिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की इमारत का उद्घाटन बीरगंज में भारत के महावाणिज्य दूतावास के महावाणिज्य दूत नितेश कुमार और जिला समन्वय समिति, मकवानपुर और स्कूल प्रबंधन समिति एवं स्थानीय प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया।

यहां से करीब 90 किलोमीटर दूर मकवानपुर जिले के फापरबाड़ी में लिटी खोला में स्थित इस स्कूल में वर्तमान में कुल 355 छात्र नामांकित हैं।

बयान के मुताबिक, ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत भारत सरकार के अनुदान का उपयोग दो मंजिला स्कूल भवन के निर्माण के लिए किया गया, जिसमें 10 कक्षाएं, फर्नीचर और स्वच्छता सुविधाएं शामिल हैं।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)