भारत रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने को लेकर आशान्वित: विदेश मंत्री जयशंकर ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से कहा

भारत रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने को लेकर आशान्वित: विदेश मंत्री जयशंकर ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से कहा

भारत रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने को लेकर आशान्वित: विदेश मंत्री जयशंकर ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से कहा
Modified Date: May 23, 2025 / 04:45 pm IST
Published Date: May 23, 2025 4:45 pm IST

बर्लिन, 23 मई (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से कहा कि भारत द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने के लिए उनकी सरकार के साथ काम करने के वास्ते उत्सुक है।

जयशंकर नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव के तहत बर्लिन में हैं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘(मैंने) आज बर्लिन में चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मिलकर गौरवान्वित महसूस किया। उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं। हम रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने के लिए उनकी सरकार के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। भारत आतंकवाद की चुनौती का डटकर मुकाबला कर रहा है, ऐसे में उसके प्रति जर्मनी की एकजुटता की मैं सराहना करता हूं।’’

 ⁠

उन्होंने वित्त और ऊर्जा मंत्री कैथरीना रीचे से भी मुलाकात की।

जयशंकर ने कहा,‘‘ हमने अपनी प्रतिभाओं के बीच संपर्क, उद्योग साझेदारी और अधिक लचीली आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए संयुक्त सहयोग को बढ़ाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।’’

उन्होंने मर्ज के विदेश एवं सुरक्षा नीति सलाहकार गुंटर साउटर के साथ भी ‘सार्थक बातचीत’ की।

जयशंकर ने कहा, ‘‘हमने आतंकवाद से निपटने समेत प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हमारी गहरी होती साझेदारी अनिश्चित दुनिया में स्थिरता का एक महत्वपूर्ण कारक है। हम लचीलापन और विश्वास को मजबूत करने के लिए भी मिलकर काम करेंगे।’’

बृहस्पतिवार को जयशंकर ने जर्मन बुंडेस्टैग (संसद) के सदस्यों के साथ ‘उपयोगी बातचीत’ की थी और भारत-जर्मनी संबंधों के निरंतर विकास के लिए उनके मजबूत समर्थन की सराहना की थी।

जयशंकर ने कहा,‘‘उनके साथ सभी तरह के आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता पर भी चर्चा की।’’

भाषा

राजकुमार प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में