वार्ता शुरू करने के लिए भारत को कश्मीर में अपनी कार्रवाई को ‘पलटना’ होगा : पाक एनएसए

वार्ता शुरू करने के लिए भारत को कश्मीर में अपनी कार्रवाई को ‘पलटना’ होगा : पाक एनएसए

वार्ता शुरू करने के लिए भारत को कश्मीर में अपनी कार्रवाई को ‘पलटना’ होगा : पाक एनएसए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: July 14, 2021 2:32 pm IST

इस्लामाबाद, 14 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में अपनी कार्रवाई को ‘‘पलटकर’’ इस्लामाबाद के साथ वार्ता शुरू करने की जिम्मेदारी भारत पर है।

भारत ने पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया और इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक यूसुफ ने बदलते क्षेत्रीय परिदृश्य में पाकिस्तान की भूमिका, पाकिस्तान-अमेरिकी संबंधों, पाकिस्तान-भारत संबंधों और अमेरिकी सेना की वापसी के बाद अफगानिस्तान में बनी स्थिति के प्रभाव पर रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर सीनेट समिति को जानकारी दी।

यूसुफ ने पांच अगस्त 2019 के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर में ‘गलतियों को पलटने’ के बाद बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने की जिम्मेदारी भारत पर है। भारत का कहना है कि संविधान के अनुच्छेद 370 से संबंधित मुद्दा पूरी तरह से देश का आंतरिक मामला है। भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया है कि वह आतंक, शत्रुता और हिंसा से मुक्त वातावरण में इस्लामाबाद के साथ सामान्य पड़ोसी संबंध चाहता है।

 ⁠

यूसुफ ने अमेरिका के साथ संबंधों के बारे में कहा कि पाकिस्तान-अमेरिका के संबंधों के लिए एक व्यापक खाका विकसित किया जा रहा है, जिसमें वाणिज्य और व्यापार में सहयोग, टीका निर्माण, जलवायु परिवर्तन और सैन्य संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय आर्थिक संपर्क भी शामिल है। अफगानिस्तान के बारे में उन्होंने कहा कि एक समावेशी राजनीतिक समझौते को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान का दृष्टिकोण बहुत स्पष्ट है। यह सुनिश्चित करना है कि अफगान क्षेत्र का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हो और पाकिस्तान यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि उसके क्षेत्र का इस्तेमाल किसी अन्य देश के खिलाफ ना हो।

भाषा आशीष माधव

माधव


लेखक के बारे में