भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि, सुरक्षा को मजबूती देने मिलकर कार्य करेंगे भारत, अमेरिका

भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि, सुरक्षा को मजबूती देने मिलकर कार्य करेंगे भारत, अमेरिका

भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि, सुरक्षा को मजबूती देने मिलकर कार्य करेंगे भारत, अमेरिका
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: October 6, 2020 3:26 pm IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, छह अक्टूबर (भाषा) अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को तोक्यो में मुलाकात की तथा भारत-प्रशांत क्षेत्र और विश्व में शांति, समृद्धि और सुरक्षा संबंधी प्रयासों को मजबूती देने के लिए साथ मिलकर कार्य करने के महत्व को रेखांकित किया।

विदेश विभाग ने यह जानकारी दी।

 ⁠

अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान क्वाड परामर्श बैठक के दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधि तोक्यो में मिले और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।

पोम्पिओ ने जयशंकर के साथ हुई मुलाकात को “सफल” करार देते हुए ट्वीट किया, “भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ आज हुई बैठक सफल रही। हम साथ मिलकर भारत-अमेरिका संबंधों को आगे ले जा रहे हैं, कोविड-19 से मुकाबला कर रहे हैं और भारत प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा तथा समृद्धि सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं।”

विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता केल ब्राउन ने कहा कि दोनों नेताओं ने “भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता दोहराई, कोविड-19 महामारी से मुकाबला करने के हमारे प्रयासों की समीक्षा की तथा भारत-प्रशांत क्षेत्र और विश्व में शांति, समृद्धि और सुरक्षा संबंधी प्रयासों को बल देने के लिए साथ मिलकर कार्य करने के महत्व को रेखांकित किया।”

उन्होंने कहा कि दोनों नेता क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के सभी मुद्दों पर एक दूसरे का सहयोग करने पर सहमत हुए।

हालांकि पोम्पिओ और जयशंकर प्रायः फोन पर बातचीत करते हैं लेकिन भारत और चीन के बीच हालिया गतिरोध उत्पन्न होने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात थी।

भारत भी जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत-प्रशांत क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को विस्तार देना चाहता है।

भाषा यश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में