लॉस एंजिलिस में ‘वीएफएस ग्लोबल’ से संचालित भारतीय वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्र खुला

लॉस एंजिलिस में ‘वीएफएस ग्लोबल’ से संचालित भारतीय वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्र खुला

लॉस एंजिलिस में ‘वीएफएस ग्लोबल’ से संचालित भारतीय वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्र खुला
Modified Date: December 24, 2025 / 11:28 am IST
Published Date: December 24, 2025 11:28 am IST

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क, 24 दिसंबर (भाषा) अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीय समुदाय के लिए वाणिज्य दूतावास सेवाओं को सुचारू बनाने के उद्देश्य से लॉस एंजिलिस स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने वीएफएस ग्लोबल द्वारा संचालित एक केंद्र खोले जाने की घोषणा की है।

लॉस एंजिलिस स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्र (आईसीएसी) में 15 दिसंबर से कामकाज शुरू हो गया और यह क्षेत्र में प्रवासी समुदाय को वाणिज्य दूतावास से जुड़ी कई तरह की सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।

 ⁠

दुनिया भर की कई सरकारों और उनके दूतावासों/वाणिज्य दूतावासों के लिए वीजा, पासपोर्ट और कांसुलर सेवाओं से जुड़े प्रशासनिक काम का प्रबंधन करने वाली कंपनी ‘वीएफएस ग्लोबल’ ने एक बयान में कहा कि यह विशेष केंद्र भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों को कई आवश्यक वाणिज्य दूतावास सेवाएं उपलब्ध कराएगा, जिनमें पासपोर्ट आवेदन, वीजा आवेदन, प्रवासी भारतीय नागरिकता (ओसीआई) प्रमाण पत्र, भारतीय नागरिकता त्याग प्रमाण पत्र, पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र, वैश्विक प्रवेश कार्यक्रम (जीईपी) और अन्य विविध/प्रमाणीकरण सेवाएं शामिल हैं।

महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘लॉस एंजिलिस स्थित महावाणिज्य दूतावास को वीएफएस ग्लोबल द्वारा संचालित भारतीय वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्र (आईसीएसी) खोले जाने की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है।’’

इसी के साथ भारत सरकार के लिए वीएफएस ग्लोबल द्वारा अमेरिका में संचालित ऐसे केंद्रों की कुल संख्या 17 हो गई है।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में