भारतीय राजदूत क्वात्रा अमेरिका में तुलसी गबार्ड से मिले, ‘आपसी हितों’ पर की चर्चा

भारतीय राजदूत क्वात्रा अमेरिका में तुलसी गबार्ड से मिले, 'आपसी हितों' पर की चर्चा

भारतीय राजदूत क्वात्रा अमेरिका में तुलसी गबार्ड से मिले, ‘आपसी हितों’ पर की चर्चा
Modified Date: August 3, 2025 / 11:15 pm IST
Published Date: August 3, 2025 11:15 pm IST

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, तीन अगस्त (भाषा) अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने रविवार को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) तुलसी गबार्ड से मुलाकात की और ‘पारस्परिक हित’ के मुद्दों पर चर्चा की।

क्वात्रा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “डीएनआई तुलसी गबार्ड और उनके पति अब्राहम विलियम्स से मिलकर खुशी हुई। हमने आपसी हितों के विभिन्न मुद्दों पर दिलचस्प बातचीत की।’

गबार्ड मार्च में भारत दौरे पर आई थीं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी और ‘रायसीना डायलॉग’ को भी संबोधित किया था।

 ⁠

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फरवरी में वाशिंगटन डीसी की यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी।

भाषा

नोमान संतोष

संतोष


लेखक के बारे में